Posts

Showing posts from February, 2020

कोठेवाली

आओ हुज़ूर तुमको सितारों में ले चलू....हा हा हा....ए लड़की तेरा नाम क्या है मेरे ग्राहक ने मुस्कुराते हुए पूछा। क्यों साब शादी मनाएगा क्या मुझसे नाम जान कर क्या करेगा जो करना है कर और चलता बन। अरे फिर भी बता तो उसने दोबारा पूछा।  सकीना मैंने उत्तर दिया । ओहो गदर की सकीना चल आजा कहते हुए वो मेरे ऊपर लेट गया। ये नाम मेरे मां बाप ने नहीं दिया मुझे तो पता भी नहीं मेरे मां बाप कौन है। जबसे होश संभाला बेगम अम्मी को ही देख रही हूं। उनको गदर फिल्म वही सनी देओल वाली बहुत पसंद है उसमें हीरोइन का नाम सकीना था ना तो बस उन्होंने मेरा नाम भी सकीना रख दिया। बचपन में जब में बेगम अम्मी के कोठे पर औरतों को तैयार खड़ी देखती तो मेरा भी मन करता खूब सजू धजू उनकी तरह। मुझे इतना पता था ये तैयार होती है तो इनको पैसे मिलते हैं। मुझे लगता था ये काम कितना अच्छा है । फिर जब एक दिन मुझे भी इस काम में लगा दिया तब समझ आया कि मेहनत की कमाई है खाली सजने संवरने की नहीं। तुम लोगो को क्या लगता है कोठेवाली की ज़िन्दगी मजे की होती है। रोज़ रोज़ नए नए नमूनों को झेलो। तरह तरह के किरदारों के साथ अलग अलग किरदार निभाओ। कोई म...

ek masoom prem kahani aur ek pita ka guroor

यो तो ये शहर मेरे लिये अनजान ना था पर हाल ही में मेरी नज़र शहर के बीचों-बीच खडी एक खंडहर सी इमारत पर जा टिकी। जिस जगह वो इमारत थी उसकी कीमत 5-6 करोड से कम तो नहीं होगी। आस पास इतना डेवलपमेंट फिर इस इमारत का नवीनीकरण क्यों नही किया गया ये बात मुझे खटकी। पास में एक चाय की गुमटी थी मैने चाय वाले से अपनी इस उलझन का जिक्र किया। चाय वाले ने मुझे बताया मैडम कहते हैं बहुत साल पहले इस इमारत से 2 प्यार करने वालों ने कूद कर जान दे दी थी। तब से लोग कहते है यहाँ दोनों की रूह भटकती है।  रूह भटकती है हा-हा-हा ये सुनकर मेरी हंसी नहीं रुक रही थी। पर चाय वाला ये बात बोले तो समझ आती है पर नगर निगम वाले तथा अन्य बिल्डर्स कैसे इस बात को मान गये ये थोडा विस्मय मे डालने वाली बात थी। इसलिए मैंने चाय वाले से उत्सुकतावश पूछा भईया हुआ क्या था ज़रा विस्तार से बताईये ना। चाय वाले के आँख में चमक आ गई बोला मैडम कहानी ज़रा लंबी है आप यहाँ बैठ जाओ मै आपको गरमा गरम पकोड़े और चाय देता हूँ जब तक आप चाय पकोड़े खाओगी कहानी भी खत्म हो जाएगी।  पकोड़े खाने की ना तो मेरी इच्छा थी ना ही भूख पर कहानी सुनने के लालच में ...